सोशल मीडिया पर एक तस्वीर से वायरल हो रही है जिसमें एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति को एक ऐसे सड़क से गुजरते हुए देखा जा सकता है जहां गड्ढे ही गड्ढे हैं। इसी तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है यह दिल्ली की सड़क है, जो गड्ढों से भरी हुई है। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘थोड़ी सी देर की बारिश के बाद यूरोपियन स्टैण्डर्ड सड़कों का हाल” आगे तस्वीर पर भी लिखा गया है कि ‘AAP का झूठ लंदन-पैसिस जैसी सड़कें’
फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “थोड़ी सी देर की बारिश के बाद यूरोपियन स्टैण्डर्ड सड़कों का हाल”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल के पड़ताल की हमने जाना कि वायरल पोस्ट में शेयर की जा रही तस्वीर एडिटेड है।
सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल पोस्ट से मेल खाती एक दूसरी तस्वीर मिली। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर से हूबहू मेल खाती एक दूसरी तस्वीर Dr Amit Jha नामक एक्स यूज़र के ट्विटर प्रोफाइल पर मिली, जिसे उन्होंने दिसंबर 28, 2024 को अपलोड किया था।
Wah😅@amitmalviya https://t.co/nPFrKvzZiR pic.twitter.com/HYmywXV5Is
— Dr. Amita Jha (@Amita_s143) December 28, 2024
उपरोक्त प्राप्त पोस्ट में हमने पाया कि वायरल तस्वीर getty image की वेबसाइट द्वारा पोस्ट की गयी तस्वीर का एडिटेड वर्शन है। इसलिए सच्ची जानने के लिए हमने एक बार बारीकी से वायरल तस्वीर को खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें उपरोक्त पोस्ट पर प्राप्त तस्वीर Getty image की वेबसाइट पर मिली। जिसे दिसंबर 30, 2024 को अपलोड किया गया था। इस तस्वीर को दिल्ली के कालकाजी के आउटर रिंग रोड का बताया गया था।
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और प्राप्त तस्वीर की तुलना की। इस दौरान हमने पाया कि दोनों तस्वीरों में कई सामनताएं देखीं जिससे यह सास्बिट होता है कि वायरल तस्वीर को getty image वाली तस्वीर को एडिट कर बनाई गयी है, नीचे देखें तुलना
उपरोक्त प्राप्त तथ्यों से हमने जाना कि दिल्ली की सड़क पर गड्ढों को दर्शाती यह वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि एडिटेड है