Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: वीडियो में पुलिस अधिकारी द्वारा एक बुजुर्ग तो थप्पड़ मरने की यह घटना हालिया दिनों की नहीं, जानें पूरा सच

34

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी कुछ पुलिस कर्मियों की भीड़ के बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ जड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इसी वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो की यह घटना वर्तमान की है, जो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि चंदौली यूपी पुलिस के उच्च अधिकारी भी सरेआम बुजुर्गों को थप्पड़ मार रहे हैं चंदौली C.O अनिरुद्धसिंह का सरे आम एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारने का बीडीओ वायरल। उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली सुपर कॉप/रील्स बनाने वाले मशहूर DSP/CO #अनिरुद्धसिंह ने भरे बाज़ार तमाम पुलिसकर्मी के सामने गुस्से के साथ एक बुजुर्ग आदमी को थप्पड़ जड़ दिया।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की सबसे पहले हमें वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो TV9 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे मई 07,2023 को अपलोड किया गया था।

उपरोक्त प्राप्त वीडियो से हमने जाना की वायरल वीडियो की घटना हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान की है। इसलिए पुष्टि के लिया हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो ETV भारत की वेबसाइट पर मिली जिसे मई 06, 2023 को अपलोड किया गया था।

लेख के मुताबिक, यह वीडियो यूपी निकाय चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद का है। जहां पूर्व चेयरमैन के बेटे से किसी मामले को लेकर कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज की बहस हुई। इसके बाद सीओ अनिरुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इस बीच अनिरुद्ध सिंह ने सपा के पूर्व चेयरमैन के बेटे को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान विरोध करने वाले एक बुजुर्ग सपा नेता को भी थप्पड़ पड़ गया। एसपी के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान का है। जिसे हालिया दिनों में शेयर किया जा रहा है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.