Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर युवक द्वारा घर में बधंक बनाने वाले इस वीडियो में नहीं है कोई सच्चाई, जानें पूरा सच

26

फैक्ट चेक: लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर युवक द्वारा घर में बधंक बनाने वाले इस वीडियो में नहीं है कोई सच्चाई, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का और एक महिला पहले एक घर में जाते हैं, जहाँ एक युवक घर का दरवाजा खोलता है। जिसके बाद महिला के साथ आया लड़का घर का दरवाजा खोलने वाले युवक को एक के एक कई थप्पड़ जड़ देता है, इस दौरान महिला घर में रहने वाले युवक पर लड़कियों के बंधक बनाए रखने का आरोप लगाती हैं। जिसे युवक पहले तो सिरे से इंकार कर देता है, लेकिन बाद में घर की ही एक अलमारी के अंदर तीन लड़कियों को बंधक बनाकर रखे हुए देखा जा सकता है। वीडियो में तीनों को कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें किडनैप किया गया है।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कुछ समुदाय विशेष के लोग विदेशी जॉब कॉल सेंटर में जॉब दिलाने का झांसा देकर हिन्दू समुदाय की लड़कियों उन्हें अरब देशों में बेच रहे हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “दिल्ली में विदेशी जॉब कॉल सेंटर में जॉब दिलाने के नाम पर कुछ तथाकथित लोग जो खुद एक खास समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी चला रहे हैं, जिसमें वे नौकरी के बहाने सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं को बुलाते हैं और उन सभी को अरब देशों में बेच देते हैं। आजकल हिंदू समाज की लड़कियों पर पश्चिमी संस्कृति का नशा चढ़ा हुआ है, इसलिए आज दिल्ली में एक संस्कारी युवक ने दिल्ली के ही एक घर से 3 लड़कियों को उठा लिया, देखिए सबकी क्या हालत है। इस वीडियो को अपने सभी कॉन्टैक्ट नंबर और ग्रुप में भेजें और हां इसे उन सभी लड़कियों के साथ शेयर करें जो पश्चिमी संस्कृति के दीवाने ऐसे भेड़ियों के जाल में फंस रही हैं।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा इस दौरान हमने पाया कि वीडियो में कुछ सेकंड पर एक एक डिस्क्लेमर दिखाया जा रहा है, जहां बताया गया है कि वायरल वीडियो मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है।

उपरोक्त मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगले पर अब बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Naveen jhangar नामक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे फरवरी 12, 2023 को अपलोड किया गया था। वायरल वीडियो में जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे कलाकारों को देखा जा सकता है।

इसके बाद हमने प्राप्त यूट्यूब चैनल की बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो के अलावा चैनल पर कई ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किये गए हैं, जहां वायरल वीडियो के कलाकारों को ही देखा जा सकता है। इसके साथ ही जब हमने चैनल के अबाउट सेक्शन को खंगाला तो हमने पाया कि यहाँ लिखा हुआ था कि “इस चैनल का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है! अगर कुछ गलती हो जाती है तो अपना छोटा भाई समझ माफ कर देना”

यहाँ नवीन जांगरा के यूट्यूब चैनल के इंस्टाग्राम हैंडल का लिंक भी मिला,  नवीन के इंस्टाग्राम पर वीडियो क्रिएटर लिखा गया है।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। जिसे सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

 

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.