ताज़ा खबरेंफ़ेक न्यूज़ चेकरभारतराजनीतिवायरलवीडियो

फैक्ट चेक: क्या ये लद्दाख की गलवान घाटी में भारत चीन के बीच हुई झड़प में शहीद हुए सैनिकों के नश्वर अवशेष है? जाने सच

तिरंगे में लिपटे भारतीय सैनिकों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रही है ये वही 20 सैनिकों के ताबूत हैं जिन्होंने हाल ही में लद्दाख की गालवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई लड़ाई के दौरान जान गवां दी थी।

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10158602483454448&set=a.10150696446104448&type=3

https://twitter.com/flyingbeast320/status/1273480692127526912

ये भी पढ़े : क्या वायरल वीडियो में COVID-19 से सावधानियो के बारे में बता रही महिला मेदांता अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर हैं? जानें सच

फैक्ट चेक:

न्यूज़ मोबाइल ने उपरोक्त पोस्ट की जाँच की और पाया कि चित्र पुराना है।

जब इस पिक्चर को हमने रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से गूगल पर सर्च किया तो ये पिक्चर  Reddit द्वारा दिनांक 16 फरवरी, 2019 के एक लेख में इस्तेमाल किया गया था।

पिक्चर का शीर्षक था : “पुलवामा आतंकवादी हमले से शहीद हुए भारतीय सैनिकों का शव उनके गृहनगर श्मशान में ले जाया जा रहा है।”

जिससे ये साबित होता है की वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है और इसका हाल ही में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध से कोई सम्बन्ध नहीं है। लोगों को ऐसी तस्वीरें पोस्ट करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वे भारत के नागरिकों के लिए एक उच्च भावनात्मक अर्थ रखते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button