फैक्ट चेक: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी नेता बृजभूषण को लेकर हालिया दिनों में नहीं दिया कोई बयान, पुराना बयान हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, पोस्ट में भीम आर्मी चीफ व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा नेता बृषभूषण शरण सिंह को धमकी दी है। पोस्ट में बताया गया है कि सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बयान दिया है कि अगर पंचायत एलान कर दे कि तो बृजभूषण को खींचकर ले आएंगे।
फेसबुक पर वायरल पोस्ट को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “बिल्कुल सही बात साथ में धनंजय सिंह,ब्रजेश सिंह, राजा भैया सबको घसीट कर लेकर आना तब ये ठाकुर सुधरेंगे।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हाल-फिलहाल में ऐसा कोई जानकारी नहीं दी है।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने क्या ऐसा कोई बयान दिया है? इस बात की जानकारी जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का वायरल बयान HEADLINE HUSTLE नामक चैनल पर मिला जिसे जून 06, 2023 को अपलोड किया गया था।
हालांकि, उपरोक्त प्राप्त पोस्ट से हमें कोई खास जानकारी नहीं मिली। लेकिन एक बात साफ़ थी कि वायरल पोस्ट वाला बयान हालिया दिनों का नहीं है।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजा। जिसके बाद हमें गूगल वायरल वीडियो INF Indian news Frequency नामक फेसबुक पेज पर वायरल बयान का वीडियो मिला। जहां बताया गया है कि साल 2023 के दौरान चंद्रशेखर रावण ने सोनीपत में पहलवानो के समर्थन में हुई एक रैली में यह बयान दिया था।
खोज के दौरान हमें भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आज़ाद के बयान का ओरिजिनल वीडियो भी मिला। जिसे जून 2023 को फेसबुक पर पोस्ट किया था।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने हाल फिलहाल में भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को लेकर कोई बयान नहीं दिया। पोस्ट में वायरल हो रहा बयान साल 2023 के दौरान का है, जब हरियाणा में तत्कालीन प्रदर्शनरत पहलवानों ने एक रैली की थी।