Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बस स्टैंड के सामने जमींदोज हुई इमारत का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच

47

फैक्ट चेक: बस स्टैंड के सामने जमींदोज हुई इमारत का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच

देश के कई राज्यों में इन दिनों मानसून ने दस्तक दे दी है, ऐसे में सोशल मीडिया पर कई भूस्खलन और नदियों में आयी बाढ़ के वीडियो को खूब तेजी से शेयर किया जा रहा है, इसी क्रम में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो एक पहाड़ी इलाके में बने बस स्टैंड के सामने का है, जहाँ एक बड़ी ईमारत जमींदोज होते हुए नजर आ रही है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों शेयर कर इसे वर्तमान की स्थिति का बताया जा रहा है।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “ओर बड़ा हादसा आनी बस स्टैंड पर” वीडियो में इस्तेमाल किए गए हैशटैग्स में वीडियो को हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है। 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो NewsNine नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल मिला, जिसे अगस्त 24, 2023 में अपलोड किया गया था।

उपरोक्त मिले यूट्यूब चैनल पर मिला जानकारी से हमने जाना कि वायरल वीडियो की घटना हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान की है। उपरोक्त मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमे वायरल वीडियो वाली घटना की पूरी जानकारी India टीवी की वेबसाइट पर अगस्त 24, 2023 को छपे एक लेख में मिली। यहाँ जानकारी दी गयी है कि हिमाचल के कुल्लू के आनी उपमंडल के बसअड्डे के समीप मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गए। इसमें से दो भवनों में एसबीआई और कांगड़ा केंद्रीय सरकारी बैंक की शाखाएं चल रही थी। मकान को समय रहते खाली करवा लिया गया था।”

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो की घटना हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान की है, जिसे हालिया दिनों का बताकर शेयर किया जा रहा है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.