फैक्ट चेक: दो साल पहले महाराष्ट्र में हुए रेल हादसे के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल, पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक रेल हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक माल-गाड़ी के इंजन को पटरी से उतर कर अस्त-व्यस्त हालत में खेतों में खड़े हुए देखा जा सकता है, वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि रेल गाड़ी एक हादसे का शिकार हो गयी है। इसी वीडियो को हालिया दिनों में सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भिवानी में एक रेल गाड़ी हादसे का शिकार हो गयी है।
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में देश के अंदर एक के बाद एक कई रेल हादसे हुए हैं, जिसमें कुछ लोगों ने अपनी जान भी गंवाई हैं। ऐसे में इन्हीं रेल हादसों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहा हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर कर एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार को फिर से घेरा जा रहा है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “भिवानी स्टेशन पर पटरी से उतर खेत में घुसी ट्रेन, इस रूट से जयपुर आएंगी ट्रेन,मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 8 गाड़ियों को किया आंशिक रद्द। रिपोर्ट:फर्स्ट बिहार झारखंड। वीडियो सोशल मीडिया”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
वायरल वीडियो को देखने पर हमे इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक दूसरा वीडियो News18 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे सितम्बर 04, 2022 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त प्राप्त वीडियो में मराठी भाषा में जानकारी दी गयी है कि महाराष्ट्र के सोलापूर में ट्रेन हादसे हुआ जहां करमाला सेंट्रल रेलवे के सोलापुर-पुणे रूट पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर कर खेतों में पहुंच गयी।
उपरोक्त प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक कीफ्रेम TV9 हिंदी की वेबसाइट पर सितंबर 04, 2022 को छपे लेख में मिला। यहाँ भी उपरोक्त यूट्यूब चैनल में दी गयी जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला तालुके के कम गांव में एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरकर सीधा खेतों में जा घुसा था।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो पर भारत सरकार का भी एक ट्वीट मिला, जहां उन्होंने रेल हादसे के वायरल वीडियो को भ्रामक बताया है।
सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे पोस्ट में एक ट्रेन के पटरी से उतरने का दावा किया जा रहा है #PIBFactCheck
✅ यह दावा भ्रामक है। पोस्ट में साझा किया जा रहा वीडियो वर्ष 2022 का है
✅ कृपया सनसनी फैलाने वाले ऐसे पोस्ट पर विश्वास न करें
🔗https://t.co/x8uyWX9Cyp pic.twitter.com/tZdCiQRQbz
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 8, 2024
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2022 के दौरान महाराष्ट्र के सोलापूर में हुई घटना का है।