इंटरनेट पर एक मां-बेटे की तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी है और महिला उसकी मां हीराबेन मोदी है।
तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, “यही है वो बच्चा, जिससने 132 करोड लोगोंको हिलाकर रखदिया नरेंन्द्र मोदी अपनी माँ हिराबेन के साथ.”
यहाँ उपरोक्त पोस्ट का लिंक है।
फैक्ट चेक
जब न्यूजमोबाइल की फैक्ट चेक टीम ने पोस्ट की सत्यता की जांच की, तो हमने पाया कि यह दावा गलत है।
हमने रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से तस्वीर डाली और पाया कि एक वेबसाइट में उल्लेख किया गया है कि यह तस्वीर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की है, जो अपनी मां आशिअम्मा जैनुलाबिद्दीन के साथ बैठे हैं।
ये भी पढ़े: फैक्ट चेक: क्या यह तस्वीर तिरुपति तिरुमाला मंदिर के पुजारी के घर से बरामद सोने की है? जानें सच्चाई
हालांकि, आगे की जाँच करने पर, हमने पाया कि यह तस्वीर न तो एपीजे अब्दुल कलाम की है और न ही नरेंद्र मोदी की।
और जांच करने पर मरियाला श्रीनिवास नाम के एक यूजर द्वारा एक फेसबुक पोस्ट मिली। 3 मई, 2020 को अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने स्पष्ट किया था कि तस्वीर उनके परिवार की है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरी मां के पास प्याला पकड़े और मुस्कुराता हुआ प्यारा लड़का अब्दुल कलाम नहीं, नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि मेरे भाई श्रीधर मर्याला हैं।”
उनकी प्रोफाइल को स्कैन करने पर, हमने पाया कि उन्होंने 2011 में वही तस्वीर शेयर की थी, जिसका कैप्शन था, “हमारा परिवार – पिता, बहन, मैं, भाई और मां।”
इसलिए, जानकारी साबित करती है कि वायरल तस्वीर से जुड़ा दावा FAKE है।