Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या बोर्ड एग्जाम में पास प्रतिशत को 33% से घटाकर 23% कर दिया गया है, जानें सच

0 710

फेसबुक पर एक पोस्ट को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि 2021 से बोर्ड परीक्षा में पास प्रतिशत 33% से घटकर 23% हो गया है।

फेसबुक पर इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है – 2021 बोर्ड परीक्षा अब पास होने के लिए 33% नहीं 23% चाहियें। सरकार का बड़ा एलान।

अंग्रेजी में ट्रांसलेशन – (To pass board exams in 2021 you just need 23% instead of 33%. Big announcement of the government.)

उपरोक्त पोस्ट का लिंक आप यहां देख सकते है।

इसी तरह के और भी पोस्ट आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़मोबाइल ने इस पोस्ट की जाँच की और इस दावे को झूठा पाया।

सबसे पहले हमने इस खबर के मद्देनज़र कुछ मीडिया रिपोर्ट्स खोजनी चाही लेकिन हमे इस खबर की कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक: अमेरिकी ‘मंकी गॉड’ के नाम से वायरल हो रही इस मूर्ति की तस्वीर का जानें सच

इसके बाद हमने सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट की जाँच की लेकिन हमे वहां भी इस के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली। हमे वहां केवल 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन्स और संभावित डेट की एक प्रेस रिलीज़ मिली।

हमने शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल की भी जाँच की लेकिन हमे वहां ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला।

इसके अलावा हमे आकाशवाणी समाचार की एक रिपोर्ट भी मिली जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ये पासिंग परसेंटेज के घटने को लेकर ये प्रसारित खबर फेक है।

इसके अलावा हमे PIB का एक फैक्ट चेक भी मिला जिसमें उन्होंने भी दावा किया था कि “बोर्ड परीक्षा में अब पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक को घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया गया है” वाली खबर झूठी है।

इतनी जानकारी से हम भी दावा कर सकते है कि सोशल मीडिया पर ये वायरल क्लेम फेक है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.