Hindi Newsportal

फैक्ट चेक : क्या बच्चे की पिटाई का ये वायरल वीडियो भारत से है ? जानें सच

0 510

एक मासूम लड़के की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के एक मदरसे में हुई थी।

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है – “यूपी सरकार मदरसों में सीसीटीवी क्यों चाहती है?”

इस पोस्ट का लिंक आप यहाँ देख सकते है।

ऐसे ही पोस्ट आप यहाँ, और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़ मोबाइल ने इस पोस्ट की जांच की और पाया कि ये भ्रामक है।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक: क्या चरवाहा चराने वाली ये लड़की बड़ी होकर बनी फ्रांसीसी शिक्षा मंत्री? जानें सच

हमने वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से सर्च किया तो हमे ढाका ट्रिब्यून द्वारा दिनांक 14 मार्च, 2021 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट की हेडलाइन थी, “मदरसा छात्र पर अत्याचार के बाद अब HC करेगा बच्चे की पढ़ाई की देखरेख”।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बांग्लादेश में चटगाँव की हत्ज़ारी नगर पालिका के एक मदरसे में हुई थी। दरअसल वहां एक शख्स, मावलाना एमडी याहिया इस्लाम (नाम)को, 9 मार्च, 2021 को एक छात्र को पीटते हुए देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़के को उसकी माँ के पीछे दौड़ने के लिए कथित तौर पर पीटा गया था जो उसके जन्मदिन पर उससे मिलने आई थी।

हमने आगे पता चला कि यह घटना एक अन्य बांग्लादेश स्थित समाचार संगठन द बिजनेस स्टैंडर्ड ने कवर की थी। रिपोर्ट की हेडलाइन थी, “चतरा में एक नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद मदरसा शिक्षक गिरफ्तार।”

रिपोर्ट में लिखा गया है कि वीडियो वायरल होने के बाद इस टीचर को बच्चे की पिटाई के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया था।

इतनी जानकारी से हम दावा कर सकते है कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि बंगलादेश का है और सोशल मीडिया पर वायरल ये खबर भ्रामक है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.