Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कुश्ती करते हुई हुए भगवाधारी बाबा का यह वीडियो महाकुंभ का नहीं, जानें पूरा सच

0 24
फैक्ट चेक: कुश्ती करते हुई हुए भगवाधारी बाबा का यह वीडियो महाकुंभ का नहीं, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक कुश्ती जैसे दिखने वाले अखाड़े के मैदान में एक भगवाधारी बाबा से पहले अभद्रता करते हुए नजर आते हैं। बाद में वहीं बाबा उन्हें कुश्ती के मैदान में कई बार पटखनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रयागराज का बताया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘अपना प्रयागराज महाकुंभ, हर हर गंगे नमामि गंगे, बाबा को हलके में ले लिया था।’  

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। RDXRaviDwivedi-pr5oe नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला जहाँ वीडियो में कुश्ती करते दिख रहे बाबा को अयोध्या का बताया गया है।

इसके बाद की वीडियो की सटीक जानकारी जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Official Chitrakoot Ravi Dwivedi नामक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे दिसंबर 24, 2024 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है। वीडियो में साधु की तरह वस्त्र पहने शख्स, कुश्ती वाले ड्रेस में दंगल में लड़ते नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही वीडियो में इस दंगल का संचालन करने वाले शख्स की आवाज भी सुनाई दे रही है जहां वह यह बोल रहे कि यह अजय पटेल की धरती है। इसके साथ ही वीडियो के एक हिस्स्से में हमें एक पोस्टर भी दिखाई दिया, जिसमें “अंतरराष्ट्रीय विराट ईनामी दंगल” और “अजय सिंह पटेल” लिखा हुआ दिखाई दिया।

 

इसके बाद हमने गूगल पर अजय सिंह पटेल दंगल नामक कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से ही मेल खाता एक पोस्टर फसेबूक के अजय सिंह पटेल नामक यूज़र की प्रोफाइल पर मिला। जिसे नवंबर 09, 2024 को अपलोड किया गया था। इस पोस्टर में उन्होंने लोगों को 18 व 19 नवंबर 2024 को कौशांबी के कनैली ग्राम में होने वाले दंगल में आने का निमंत्रण दिया.

 

गौरतलब है कि फेसबुक प्रोफाइल पर मिले निमंत्रण पोस्टर पर कई नंबर छपे हुए थे। जिसके बाद हमने एक नंबर से संपर्क किया इस दौरान हमारी बात भाजपा नेता अजय सिंह पटेल के भतीजे धनराज सिंह से हुई। जहां उन्होंने हमें जानकारी दी कि वायरल वीडियो कौशांबी जिले का है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो एक दंगल कार्यक्रम का जो पिछले साल नंवबर महीने में कौशाम्बी जिले के ग्राम कनैली का है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.