Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: आप नेता अरविन्द केजरीवाल को लेकर वायरल दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता यह ट्वीट है फर्जी, जानें पूरा सच

21
फैक्ट चेक: आप नेता अरविन्द केजरीवाल को लेकर वायरल दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता यह ट्वीट है फर्जी, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कथित तौर पर किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक यह ट्वीट कथित तौर पर दिल्ली की नव निर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता द्वारा अपलोड किया गया है। ट्वीट में लिखा गया है कि “केजरीवाल जी ने जो पटाखे पाकिस्तान की जीत पर फोड़ने के लिए रखे थे वह व्यर्थ हो गए।’ दावा किया जा रहा है कि भारत की जीत के बाद रेखा गुप्ता ने केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी की। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।”

इसी स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की नव निर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी की।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “बेशक मुख्यमंत्री बन गई लेकिन सोच का घटियापन नहीं गया ! क्या कहना चाहेगे ?”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट फर्जी है।

सोशल ,मीडिया पर शेयर किये जा रहे पोस्ट की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जहां दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल को लेकर दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता ने ऐसा  कोई एक्स पर ट्वीट किया हो।

इसके बाद हमने वायरल स्क्रीन शॉट में दिख रहे रेखा गुप्ता (@RekhaGuptaDelhi) नाम के उस एक्स हैंडल की पड़ताल की। रेखा गुप्ता नाम से बने इस एक्स हैंडल के बायो में इसे एक पैरोडी हैंडल बताया गया है। बायो में लिखा है कि, ‘यह दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का कमेंटरी पेज है। इसका किसी से कोई संबंध नहीं है।’

इसके बाद हमने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आधिकारिक एक्स हैंडल तलाशा। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता का आधिकारिक एक्स हैंडल x.com/gupta_rekha के नाम से है, जिसके बायो में दिल्ली की मुख्यमंत्री लिखा हुआ है। इस अकाउंट पर हालांकि ब्लू टिक नहीं है, लेकिन फरवरी 20, 2025 को रेखा गुप्ता के सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते समय इसी एक्स हैंडल को मेंशन किया था।

इसके बाद हमने सीएम रेखा गुप्ता के इसी आधिकारिक एक्स हैंडल को खंगाला, लेकिन वहां ऐसी कोई पोस्ट नहीं दिखी, जो उनके नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान रेखा गुप्ता ने भारत की जीत पर फरवरी 23, 2025 की रात 10 बजकर 27 मिनट पर ट्वीट कर भारतीय टीम की बधाई दी थी।

पड़ताल के दौरान में हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि दिल्ली के पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल को लेकर वायरल हो रहे कथित दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता के एक्स हैंडल का पोस्ट फर्जी है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.