भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार की प्रमुख योजना ‘सुभद्रा’ का किया शुभारंभ

ओडिशा: प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार की प्रमुख योजना ‘सुभद्रा’ का शुभारंभ किया. जहां पीएम ने भुवनेश्वर में 2800 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया तथा 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसी के साथ पीएम ने अपने संबोधन में कहा, “जो वादे हमने किए थे, वो अभूतपूर्व गति से पूरे हो रहे हैं…भाजपा सरकार दिन-रात जनता की सेवा के लिए काम कर रही है…”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज देशभर में गणेश उत्सव की धूम है, गणपति को बिदाई दी जा रही है, आज अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व भी है, आज ही विश्वकर्मा पूजा भी है…दुनिया में भारत ही ऐसा देश है, जहां श्रम और कौशल को विश्वकर्मा के रूप में पूजा जाता है…मैं सभी देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देता हूं…”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज का यह दिन एक और वजह से भी विशेष है, आज केंद्र की NDA सरकार के 100 दिन भी हो रहे हैं. इस दौरान गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं…”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button