पूर्व पाक पीएम इमरान खान हुए गिरफतार, इससे पहले वीडियो जारी कर ‘मुझ पर कोई मामला नहीं है वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं’
पाकिस्तान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहाँ आज यानी मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई पार्टी के प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज दोपहर करीब 3 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ़्तार किया गया: डॉन न्यूज़ पाकिस्तान pic.twitter.com/pRhL7OSvJ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
गिरफ़्तारी के पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने ट्वीट में एक वीडियो के माध्यम से कहा, “मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं।”
آئی ایس پی آر کو میرا جواب اور وہ دو بنیادی وجوہات جن کی بنیاد پر پی ڈی ایم اور اس کے سرپرست مجھے گرفتار کرنے کی کوششوں میں لگے ہوئے ہیں:
۱۔ مجھے انتخابی مہم چلانے سے روکنے کیلئے کیونکہ انشاءاللہ جب انتخابات کا اعلان ہوگا تو میں جلسے منعقد کروں گا۔
۲- پی ڈی ایم حکومت اور اس کے… pic.twitter.com/gJDLn0BdxG— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 9, 2023
उन्होंने वीडियो को अपलोड कर कैप्शन में लिखा कि आईएसपीआर के लिए मेरी प्रतिक्रिया और दो मुख्य कारण हैं कि पीडीएम और उसके संरक्षक मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं: मुझे प्रचार करने से रोकने के लिए क्योंकि इंशाअल्लाह, जब चुनाव की घोषणा होगी, मैं रैलियां करूंगा। यदि पीडीएम सरकार और उसके संरक्षक सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवज्ञा करते हैं और चुनाव कराने के संबंध में संविधान से भटक जाते हैं, तो मुझे संविधान के समर्थन में एक जोरदार जन आंदोलन के लिए जनता को जुटाने से रोका जा सके।
बता दें कि पूर्व पीएम इमरान की गिरफ़्तारी के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है।