Hindi Newsportal

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी पूरी, देशभर में रथ यात्रा की धूम, पीएम मोदी ने दी बधाई

0 286

नई दिल्ली: ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर समेत आज देशभर के कई शहरों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. सुबह से ही रथ यात्रा में शामिल होने लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि की कामना की.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि रथ यात्रा की सभी को शुभकामनाएं. हम इस पवित्र अवसर का उत्सव मना रहे हैं, ऐसे में भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे.’ प्रधानमंत्री ने ‘आषाढ़ी बीज’ के अवसर पर सभी को, खासतौर पर दुनिया भर में रहने वाले कच्छी समुदाय के लोगों को बधाई दी. रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक त्योहार है. यह उसी दिन मनाया जाता है, जिस दिन गुजरात के कच्छी समुदाय के लोग अपना नया साल मनाते हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.