Hindi Newsportal

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन, बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो ग्रोथ का प्रतिबिंब

0 1,109

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्ट-अप एक्सपो का उद्घाटन किया. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया.

 

पीएम मोदी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा, बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो भारत के बायोटेक सेक्टर के ग्रोथ का प्रतिबिंब है. बीते 8 साल में भारत की इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई है. हमने 10 अरब डॉलर से 80 अरब डॉलर तक का सफर तय किया है.

 

उन्होंने आगे कहा, भारत को बायोटेक के क्षेत्र में अवसरों की भूमि माना जा रहा है. उसके पांच बड़े कारण हैं, पहला- विविध जनसंख्या, विविध जलवायु क्षेत्र, दूसरा- भारत का टैलेंटेड ह्यूमन कैपिटल पूल, तीसरा- भारत में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए बढ़ रहे प्रयास, चौथा- भारत में लगातार बढ़ रही जैव उत्पादों की मांग और पांचवा- भारत के बायोटेक सेक्टर यानि आपकी सफलताओं का ट्रैक रिकॉर्ड है.

 

70 हजार के पार पहुंची स्टार्टअप की संख्या

 

बीते 8 वर्षों में हमारे देश में स्टार्ट-अप्स की संख्या कुछ सौ से बढ़कर 70 हज़ार तक पहुंच गई है. ये 70 हज़ार स्टार्ट-अप्स लगभग 60 अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में बने हैं. इसमें भी 5 हज़ार से अधिक स्टार्ट अप्स बायोटेक से जुड़े हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

पीएम मोदी ने कहा, बीते वर्षों में हमने अटल इनोवेशन मिशन, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जो भी कदम उठाए हैं, उनका भी लाभ बायोटेक सेक्टर को मिला है. स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत के बाद हमारे बायोटेक स्टार्टअप्स में निवेश करने वालों की संख्या में 9 गुना की वृद्धि हुई है.

 

उन्होंने आगे कहा कि, 2014 में हमारे देश में जहां सिर्फ 6 बायो इंक्यूबेटर्स थे, वहीं आज इनकी संख्या बढ़कर 75 हो गई है. 8 साल पहले देश में 10 बायोटेक प्रोडक्ट थे, आज इनकी संख्या 700 से अधिक हो गई है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.