पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने 400 यात्रियों से भरी जाफर एक्सप्रेस को कब्जे में कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन में पाकिस्तानी आर्मी के 100 जवान, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कई अधिकारी मौजूद हैं. सैकड़ों आम मुसाफिर भी इस ट्रेन में सवार थे. बता दें कि पाकिस्तानी टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार कुछ हमलावरों ने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.

ये ट्रेन जाफर एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई. प्रांतीय सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित किया गया है.
एक बयान में, उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उन्होंने ट्रेन से सुरक्षा बलों सहित लोगों को बंधक बना लिया है. बीएलए ने दावा किया कि उसने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया और उसके ऑपरेशन में 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए. उसका कहना है कि बंधक बनाए गए लोगों ने सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.