Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, टीएमसी शक के घेरे में

0 735

अमेठी में शनिवार रात हुई स्मृति ईरानी के करीबी सहयोगी सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद अब 3 दिन के अंदर ही दूसरे भाजपा कार्यकर्ता, चंदन शॉ की हत्या से खलबली मच गयी है.

पश्चिम बंगाल के उत्तरी चौबीस परगना के काकीनारा में 25 वर्षीय बीजपी कार्यकर्ता की रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

भाजपा ने हत्या का आरोप ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए 24 परगना में प्रदर्शन किया. हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है.

पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गयी है.

ALSO READ: राहुल गांधी, सुरजेवाला की आज आपराधिक मानहानि मामले में अहमदाबाद अदालत में पेशी

भाजपा बंगाल की 42 सीटों में से 18 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. 23 मई को चुनावों के नतीजे आने के साथ ही बंगाल में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आयी थी.

38 दिनों तक चली चुनाव प्रक्रिया में शुरआत से ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा सुर्ख़ियों में रही है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.