Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल में बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन पर दो माल गड़ियों की हुई भिड़ंत, 14 ट्रेनें हुई रद्द, 3 का मार्ग बदला, 2 किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

0 690

पश्चिम बंगाल में बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन पर दो माल गड़ियों की हुई भिड़ंत, 14 ट्रेनें हुई रद्द, 3 का मार्ग बदला, 2 किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

पश्चिम बंगाल बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन पर आज यानी रविवार को दो माल गाड़ियों की भिड़ंत हो गयी है। दो मालगाड़ियों की टक्कर हो जाने से संभाग में रेल यातायात बाधित हुआ I जानकारी के मुताबिक ओंदा स्टेशन के पास दूसरी चलती माल गाड़ी ने खड़ी माल गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके चलते मालगाड़ी का इंजन खड़ी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया।

इस टक्कर से करीब 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 3 का मार्ग बदला गया और 2 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि एक मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी और दूसरी ट्रेन को सिग्नल पर रुकना था लेकिन वह लाल सिग्नल से आगे निकल गई, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। मरम्मत का काम सुबह करीब 7:30 बजे पूरा हो गया।

 

गौरतलब है कि, बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ियों के आपस में टकराने के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.