Hindi Newsportal

पश्‍च‍िम बंगाल में टीएमसी के बेहतरीन प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने लोगों को द‍िया धन्यवाद

File Image
0 256

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों में पश्‍च‍िम बंगाल में टीएमसी के बेहतरीन प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने लोगों को धन्यवाद द‍िया है. उन्‍होंने आरोप लगया क‍ि अभी भी 4 से 5 सीटों पर बीजेपी के ऑब्‍जर्वर के जर‍िए सीट ज‍ीतने की कोश‍िश कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि कुछ सीटों पर ऑब्‍जर्वर ऐसा इसल‍िए कर रहे हैं ताक‍ि टीएमसी चुनाव हार जाए.

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने अखिलेश यादव को धन्यवाद किया है, आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश में जीतेंगे. बिहार के परिणाम की सत्यता नहीं है, तेजस्वी यादव से मेरी बात हुई है, उन्होंने कहा कि अभी मतगणना बाकी है. मैंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल को भी धन्यवाद किया है.”

 

अयोध्या लोकसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, चुनाव हो गए हैं. बात यह है कि देश के असली शंकराचार्य-संत उन्होंने इसके खिलाफ में कहा था और आपने अयोध्या के लोगों की भावना देख ली है, उन्होंने अपनी राय दे दी है. मुझसे ज़्यादा वे(अयोध्यावासी) कह सकते हैं.”

 

ममता बनर्जी ने कहा क‍ि मैंने अखिलेश यादव को मुबारकबाद दी. उन्‍होंने कहा क‍ि उद्धव ठाकरे, शरद पवार, कल्‍पना सोरेन और केजरीवाल की पत्‍नी को फोन करके मुबारकबाद दी है. उन्‍होंने कहा क‍ि ब‍िहार में अभी गेम ओवर नहीं हुआ है. मैंने तेजस्‍वी यादव से बात की है, उन्‍होंने कहा कि दीदी अभी काउंट‍िंग बंद नहीं हुई है! ममता ने आगे कहा क‍ि अयोध्‍या हारे हैं, मोदी जी पोस्‍टल बैलेट में हारे हैं, इतना अहंकार क‍िसी के ल‍िए अच्‍छा नहीं है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.