Hindi Newsportal

परमाणु हमले को लेकर भारत बदल सकता है अपनी नीति: पाकिस्तान के साथ तनाव पर राजनाथ सिंह

0 708

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान के रवैये को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंह ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर भारत के ‘नो फर्स्ट यूज’ सिद्धांत में बदलाव के संकेत दिए.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पोखरण पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को साफ़ चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी नीति रही है कि हम परमाणु हथियार का पहले प्रयोग नहीं करेंगे. लेकिन आगे क्या होगा, यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है.

राजनाथ सिंह ने कहा,”पोखरण वह स्थान है जो अटल बिहारी वाजपेयी के दृढ़ निर्णय का गवाह बना. अटल जी के इस फैसले से भारत न्यूक्लियर पावर बन गया. भारत अभी भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर अपनी ‘नो फर्स्ट यूज’ पॉलिसी पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है लेकिन भविष्य में क्या होगा यह पूरी तरह हालातों पर निर्भर करेगा.”

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर राजनाथ पोखरण पहुंचे. बता दें, मई 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था. उस समय वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.

ALSO READ: न्यूज़मोबाइल दोपहर समाचार: ख़बरें अब तक

इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फेसबुक पोस्ट लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘अटलजी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरूष थे, जिन्होंने मूल्यों एवं आदर्शों के साथ शुचिता और सुशासन की राजनीति को बढ़ावा दिया. उनका, सबका साथ सबका विश्वास का भाव आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है. ‪अटलजी की प्रथम पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’‬

देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक और भाजपा के संस्थापक सदस्य, वाजपेयी ने 16 अगस्त, 2018 को 93 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान में अंतिम सांस ली थी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.