Hindi Newsportal

घाटी में तेज़ी से हो रहे हैं हालात सामान्य; धीरे-धीरे हटाए जा रहे हैं प्रतिबंध: मुख्य सचिव

0 580

जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कश्मीर के ताजा हालातों को लेकर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और हालात को देखते हुए धीरे-धीरे प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और हम भी पाबंदियां हटा रहे हैं. अभी सरकारी दफ्तरों को खोल दिया गया है, साथ ही सरकारी स्कूल को भी धीरे-धीरे खोला जाएगा. और उसके बाद हालात का जायजा लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार इस वक्त उन संगठनों के बारे में जानकारी निकाल रही है, जो भी घाटी में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहा है उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए. इसके लिए सरकार की तरफ से दुनियाभर से रिकॉर्ड्स इकट्ठे किए जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि घाटी में किसी तरह से माहौल ना बिगड़े उसी वजह से कुछ सर्विस पर रोक लगाई गई थी, जैसे कि फोन सर्विस या इंटरनेट सर्विस को रोक दिया गया था.

उन्होंने कहा, ‘लंबे परिणामों के लिए कुछ निर्णय लिए गए हैं जो लोगों के हित में हैं. भारत विरोधी और अलगाववादी ताकतों की वजह से राज्य में विकास रूका हुआ है. इस वजह से राज्य में युवा पीछे रह गया है.’

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों को छूट भी दी गई थी. ईद के वक्त भी लोगों को खुली छूट दी गई थी, इसके अलावा जो लोग हज से वापस लौट रहे हैं उन्हें भी पूरी सुविधा दी जा रही है. सुब्रमण्यम ने ऐलान किया कि बीते दिनों में एक भी आदमी की जान नहीं गई है.

ALSO READ: परमाणु हमले को लेकर भारत बदल सकता है अपनी नीति: पाकिस्तान के साथ तनाव पर राजनाथ…

राज्य के ताजा हालातों के बारे में सुब्रमण्यम ने बताया,’मुख्य सचिव ने बताया, ‘राज्य के 22 में से 12 जिलों में सामान्य दिनचर्या चल रही है. पांच जिलों में कुछ सामान्य प्रतिबंध लगाए गए हैं. कोई भी जरूरतमंद सामान की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था की है. कुछ प्रतिबंधों में छूट दी है. मीडिया सेंटर खोला गया है और संचार की व्यवस्था की गई है और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रेस ब्रीफिंग की जाती है. आतंकी हमलों के मद्देनजर 14 और 15 अगस्त को कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे. अभी तक कोई भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है जबकि आतंकी संगठन और पाकिस्तान घाटी में हालात बिगाड़ने के भरसक प्रयास कर रहा है.’

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का खुलासा करते हुए सुब्रमण्यम ने कहा, ‘सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए सरकार उपाय कर रही है. आतंकी संगठनों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की पूरी कोशिश की। सरकार को सूचना मिला है कि आतंकी हमले कर सकते हैं. इसी के तहत कुछ एहतियाती कदम उठाए गए हैं जिनमें कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.’