Hindi Newsportal

पत्नी सुनीता ने पढ़ा जेल से भेजा केजरीवाल का संदेश, कहा- ‘मैं जल्द बाहर आऊंगा…’

0 457

नई दिल्‍ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में लिखा सीएम का संदेश आज लोगों तक पहुंचाया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “… आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है. उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे (अरविंद केजरीवाल) कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है… मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ़्तारी मुझे अचंभित नहीं करती… हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है… भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं… हमें इन शक्तियों को हराना है… मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा…”

 

सुनीता ने अरविंद का संदेश पढ़ते हुए कहा ‘आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है, पिछले जन्म में मैंने बहुत पुण्य किए होंगे, जो इस भारत में जन्म हुआ. हमें मिलकर फिर से भारत को महान बनाना है. दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी केजरीवाल तो अंदर चला गया. पता नहीं अब हजार रुपये मिलेगा या नहीं. मेरी सभी माताओं और बहनों से अपील है कि अपने भाई और बेटे पर भरोसा रखो.’

 

वहीं इससे पहले दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले में पिछले दो वर्षों से CBI-ED की जांच चल रही है. इन दो सालों में एक सवाल बार-बार सामने आया है कि मनी ट्रेल कहां है? पैसा कहां गया?… AAP के किसी भी नेता, मंत्री या कार्यकर्ता के पास से अपराध की कोई भी पैसा बरामद नहीं हुआ… इसी मामले में दो दिन पहले सिर्फ एक शख्स शरत चंद्र रेड्डी के बयान के आधार पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था. वे अरबिंदो फार्मा के मालिक हैं… उन्हें 9 नवंबर 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने साफ कहा कि उनकी अरविंद केजरीवाल से कभी मुलाकात या बात नहीं हुई और उनका AAP से कोई लेना-देना नहीं है. इतना कहते ही उन्हें अगले ही दिन ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. कई महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे शराब घोटे पर बात की. इतना कहते ही उन्हें जमानत दे दी गई, लेकिन पैसा कहां है? मनी ट्रेल कहां है?”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.