पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प के बाद पंजाब सरकार एक्शन में आ गई हैं. शनिवार यानि आज पटियाला हिंसा मामले में बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश के तहत शनिवार को पटियाला रेंज के पुलस महानिरिक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिया गया.
साथ ही स्थिति को देखते हुए पटियाला में सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं.
🔲 पटियाला में आज सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित : गृह विभाग, पंजाब सरकार#Punjab #PatialaViolence pic.twitter.com/CkyTwOZqOC
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) April 30, 2022
पटियाला हिंसा से जुड़ी प्रमुख बातें
- हिंसा मामले में अधिकारियों पर शनिवार से गाज गिरना शुरू हो गई.
- शनिवार को पटियाला रेंज के पुलस महानिरिक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिया गया.
- हिंसा मामले के बाद मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया आईजी बनाया गया है.
- यह कार्रवाई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर हुई.
- इस मामले में एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है. शुक्रवार करीब 11 बजे शुरू हुआ यह सिलसिला दोपहर 3 बजे तक चला. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक SHO समेत 3 लोग घायल भी हो गये हैं.