Hindi Newsportal

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Photo: @BCCI

1 240

नई दिल्ली: श्रीलंका के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी 20 सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया गया है.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी 20 सीरीज में टीम सिलेक्शन ने पृथ्वी शॉ पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया है. बता दें कि रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 379 रनों की पारी खेली. साथ ही पृथ्वी ने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके चलते उन्हें टीम में जगह मिली है.

 

वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में के एल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं होंगे. राहुल की जगह विकेटकीपर के तौर पर के एस भरत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

 

बात कें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज की तो काफी समय से इंजरी के चलते टीम से जुदा रहे रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है. बता दें कि जडेजा एशिया कप 2022 के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे. वहीं जसप्रीत बुमराह का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ना होना हर किसी को हैरान कर रहा है.

 

साथ ही सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. दोनों ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.

You might also like
1 Comment
  1. Binance美国注册 says

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave A Reply

Your email address will not be published.