“आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए”: G7 सम्मेलन में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा पर आउटरीच सत्र में भाग लिया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने एक स्थायी और हरित मार्ग के माध्यम से सभी के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और इस उद्देश्य की दिशा में भारत की वैश्विक पहलों जैसे आईएसए, सीडीआरआई और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के बारे में विस्तार से बताया… पूरी खबर पढ़ें
जी-7 शिखर सम्मेलन की सफल यात्रा के बाद कनाडा से क्रोएशिया के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा की अपनी यात्रा संपन्न की, जहां उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और क्रोएशिया के लिए रवाना हो गए. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने एक सफल G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए कनाडा के लोगों और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया… पूरी खबर पढ़ें
जानें क्या है ‘अनकंडीशनल सरेंडर’, ट्रंप ने ईरान को दी अनकंडीशनल सरेंडर की धमकी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमें अच्छे से पता है कि ईरान के सुप्रीम लीडर कहां छिपे हुए हैं. ट्रंप ने खामेनेई को धमकी देते हुए कहा कि वो हमारे लिए एक बहुत ही आसान टारगेट हैं… पूरी खबर पढ़ें
Fact Check: इजरायल के तेल अवीव हवाई अड्डे को ईरानी हमले द्वारा नष्ट करने का वीडियो है AI-Generated
मिडल ईस्ट में बढ़ते तनाव के दौरान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बहुत सारे मलबे के साथ एक क्षतिग्रस्त हवाई उड्डे को दिखाया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि यह इजरायल के तेल अवीव में बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है जिसे ईरान द्वारा निशाना बनाया गया था. चलिए जानते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है… पूरी खबर पढ़ें
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.