नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार पोखरा से काठमांडू आ रही येती एयरलाइंस कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुई ।
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है। https://t.co/XmhVqCFhG2 pic.twitter.com/oldSFNdeHM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2023
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
बचाव अभियान जारी है और हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है। येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार देखा जा सकता है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/es/register-person?ref=T7KCZASX
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.