नई दिल्ली: निक्की यादव के लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि उनकी शुरुआती योजना हत्या को सड़क दुर्घटना के रूप में दिखाने की थी, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने सोमवार को न्यूज़वायर एएनआई के हवाले से बताया.
साहिल ने आगे दावा किया कि उन्होंने निक्की को कार से धक्का देने का फैसला किया था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि हालांकि योजना को अंजाम नहीं दिया जा सका और उसने निगमबोध घाट पर निक्की की हत्या कर दी.
आपको बता दें कि निक्की यादव हत्या मामले में हर रोज एक नए खुलासे हो रहे है. इसी कड़ी में निक्की यादव के हत्या का मुख्य आरोपी साहिल के पिता को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस को अपनी जांच के दौरान पता चला है कि साहिल का पिता वीरेंद्र सिंह 25 साल पहले एक हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था.
सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान साहिल के बयान से अलग जवाब मिले. इसी वजह से गिरफ्तारी के अगले ही दिन पुलिस उन्हें मित्रौ गांव के ढाबे पर ले गई, जहां साहिल ने निक्की की लाश को फ्रिज में रख दिया था. पुलिस के मुताबिक, साहिल के दोस्तों ने बताया था कि निक्की और साहिल काफी समय से शादी करना चाहते थे और उन्होंने आखिरकार साल 2020 में ग्रेटर नोएडा में रहते हुए शादी कर ली. सूत्रों ने कहा, “इसीलिए पुलिस आरोपी साहिल को नोएडा स्थित उस घर में ले गई, जहां वे रहते थे. पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई.”