Hindi Newsportal

नामीबिया से 70 साल बाद भारत लौटे आठ चीते, MP का कुनो नेशनल पार्क होगा इन चीतों का नया घर

0 275

ग्वालियर: नामीबिया से आठ चीते लेकर विशेष विमान मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतर चुका है. अब इन चीतों को भारतीय वायु सेने के चिनुक हेलिकॉप्टर से कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) ले जाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने 72वें जन्मदिन पर चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे.

मध्य प्रदेश का कुनो राष्ट्रीय उद्यान सात दशकों के बाद नामीबिया से स्थानांतरित आठ नए चीतों का स्वागत करने के लिए तैयार है. पीएम मोदी देश के वन्यजीवों और आवासों को पुनर्जीवित करने और विविधता लाने के अपने प्रयासों के तहत नामीबिया से कुनो नेशनल पार्क में लाए गए आठ चीतों (5 मादा और 3 नर) को रिहा करेंगे.

 

नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित है, जो ग्वालियर से लगभग 165 किमी दूरी पर स्थित है. पहले भारत में काफी संख्या में चीते पाए जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या बहुत कम हो गई.

 

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव जेएस चौहान ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘चीते ग्वालियर पहुंचेगे और वहां से उन्हें एक विशेष हेलीकॉप्टर के जरिये केएनपी भेजा जाएगा.”

 

वहीं अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि, आठ चीतों में पांच मादा और तीन नर चीते हैं, जो नामीबिया की राजधानी विंडहोक से विशेष मालवाहक विमान बोइंग 747-400 के जरिये ग्वालियर हवाई अड्डे पर ला जा रहे हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.