Hindi Newsportal

बेगूसराय मामले में पुलिस का खुलासा, दहशत फैलाने के लिए की गई वारदात, 4 लोग गिरफ्तार

(Photo/ANI)

0 487

बेगूसराय: 13 सितंबर को बेगूसराय जिले में बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोलीबारी के मामले में आज 3 दिन बाद पुलिस ने सफलता का दावा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

एडीजी, मुख्यालय पटना, जे.एस. गंगवार, एडीजी ने बताया कि, बेगूसराय में फायरिंग की घटना में बेगूसराय पुलिस ने विभिन्न टीमों के सहयोग से 4 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. घटना में इस्तेमाल 2 पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद किए हैं. घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन भी ज़ब्त किए गए हैं.

 

वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इलाके में माहौल बिगाड़ने के लिए साजिश रची गई थी. 2 बाइक पर सवार 4 लोगों ने घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें सुमित कुमार, युवराज कुमार, केशव और चुनचुन नाम का आरोपी को पकड़ा गया है.

 

एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया कि, बेगूसराय में फायरिंग की घटना के बाद CCTV के आधार पर युवराज नामक अभियुक्त की पहचान हुई थी, जिसे गिरफ़्तार किया गया. पूछताछ में युवराज ने घटना स्वीकारी और बताया कि इसके पीछे जो व्यक्ति बैठा था वो सुमित था. इसके बाद सुमित की गिरफ़्तारी की गई.

 

“पूछताछ में इन्होंने दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों के बारे में बताया. जिसपर हमारी विशेष टीम काम कर रही है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि घटना में 2 अन्य लोग भी शामिल थे, जो इनके साथ फोन पर संपर्क में थे. इन दोनों को भी गिरफ़्तार कर लिया है.”

 

वहीं इस घटना के बाद सरकार पर उंगली उठाते हुए केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने अपने बयान में कहा, बेगूसराय की घटना में महज 10 लोगों पर गोलियां नहीं चलाई गई बल्कि उसमें सरकार के चेहरे बेनकाब हो गए. बेगूसराय में महज 10 लोगों पर गोली नहीं चलाई गई थी बल्कि वो एक आतंकी हमला था. इसकी जांच NIA या CBI से कराई जाए.