नए साल में Air India ने अपने पैसेंजर को दिया तौफा, अब से फ्लाइट में मिलेगा फ्री WiFi कनेक्टिविटी
गौरतलब है कि एयर इंडिया की न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर की उड़ानों में वाई-फाई सर्विस मौजूद है। एयरलाइन ने उम्मीद जताई कि यात्रियों को उसका यह न्यू ईयर गिफ्ट पसंद आएगा। बता दें कि उड़ान के दौरान इंटरनेट सर्विस नहीं होने से यात्रियों के लिए टाइम पास करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लंबे समय से घरेलू फ्लाइट में इसे शुरू करने की मांग चल रही थी।