Hindi Newsportal

नए साल में Air India ने अपने यात्रियों को दिया तौफा, अब से फ्लाइट में मिलेगा फ्री WiFi कनेक्टिविटी

फाइल इमेज
0 17

नए साल में Air India ने अपने पैसेंजर को दिया तौफा, अब से फ्लाइट में मिलेगा फ्री WiFi कनेक्टिविटी

अब Air India की डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर करने वाले को लिए बड़ा तौफा दिया गया है। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने नए साल यानी 2025 के पहले ही दिन अपने यात्रियों को आसमान में ही इंटरनेट की सुविधा देने की घोषणा की है। एयरलाइन फिलहाल एयरबस A350, बोइंग 789-0 और चुनिंदा अन्य एयरबस विमानों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराएगी। यात्रियों को 10,000 फीट की ऊंचाई पर इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा।
एयर इंडिया अपने यात्रियों को एकसाथ कई डिवाइसेज में वाई-फाई का इस्तेमाल करने का इजाजत देगी। इसका मतलब है कि आप हवाई सफर के दौरान लैपटॉप और स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे। एयर इंडिया की यह सुविधा लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉइड सिस्टम वाले स्मार्टफोन जैसी सभी डिवाइसेज के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके बदले यात्रियों को अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।

गौरतलब है कि एयर इंडिया की न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर की उड़ानों में वाई-फाई सर्विस मौजूद है। एयरलाइन ने उम्मीद जताई क‍ि यात्र‍ियों को उसका यह न्यू ईयर गिफ्ट पसंद आएगा। बता दें कि उड़ान के दौरान इंटरनेट सर्विस नहीं होने से यात्रियों के लिए टाइम पास करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लंबे समय से घरेलू फ्लाइट में इसे शुरू करने की मांग चल रही थी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.