Hindi Newsportal

नए साल के तीसरे दिन भी कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, लो विजिबिलिटी के चलते लेट हुई कई ट्रेनें और फ्लाइटें

File Image
0 1,023

नए साल के तीसरे दिन भी कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, लो विजिबिलिटी के चलते लेट हुई कई ट्रेनें और फ्लाइटें

उत्तर भारत में इन दिनों अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साल की शुरुआत से ही उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार समेत मध्य प्रदेश और राजस्थान इन दिनों घने कोहरे की चादर से ढके हुए हैं। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी लो हो गयी है। जिससे कई ट्रेनों  और उड़ानों के संचालन में देर देखी जा सकती है। भारतीय रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिल्ली क्षेत्र की करीब 26 ट्रेनें लेट चल रही हैं।

 

 

वहीं घने कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई। कोहरे के चलते ट्रेनों के साथ-साथ फ्लाइटें भी रद्द की जा रही हैं

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले 3 दिनों तक घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान से सटे पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिण असम और त्रिपुरा में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।

गौरतलब है कि ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ तेज बारिश भी हुई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में दिखने लगा है। अगले दो-तीन तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश-बूंदाबांदी के आसार हैं। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 3 तारीख के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.