Hindi Newsportal

दो दिवसीय दौरे पर रूस के मॉस्को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

0 346
दो दिवसीय दौरे पर रूस के मॉस्को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज यानी सोमवार को रूस के मास्को पहुंचे हैं। रूस में पीएम मोदी के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया है। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। थोड़ी देर पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे।

जून में लोकसभा चुनाव के बाद शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली आधिकारिक रूस यात्रा है। 2019 में देश की अपनी पिछली यात्रा के दौरान, मोदी ने रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) में भाग लिया था।

गौरतलब है कि तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी अपने पहले द्विपक्षीय दौरे पर रूस पहुंचे हैं। उनका यह दौरा कई मायने में पश्चिम को एक संकेत है जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मामले में भारत को डिक्टेट करने की कोशिश करता है। भारत ने वेस्ट के दबाव को नजर अंदाज कर अपने राष्ट्रीय हित को साधते हुए रूस के साथ व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई पर पहुंचाया। ऐसे में पीएम मोदी वेस्ट को यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत अपने राष्ट्रीय हित के मसले पर कोई दबाव स्वीकार नहीं करेगा।

बता दें कि 2014 में मोदी के पीएम बनने के बाद राष्ट्रपति पुतिन के साथ यह उनकी 17वीं मुलाकात होगी। इससे पहले पीएम मोदी सितंबर 2019 में मॉस्को गए थे. वहीं राष्ट्रपति पुतिन दिसंबर 2021 में नई दिल्ली आए थे. दोनों देशों के बीच रिश्तों में गर्माहट बनाए रखने के लिए हर साल शिखर सम्मेलन आयोजित होता है. लेकिन दिसंबर 2021 के बाद से यह सम्मेलन भी नहीं हो पाया था.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.