देश में कोरोना के नए मामलों में हो रही है वृद्धि, पिछले 24 घंटों में 602 मामले हुए दर्ज, 5 हुई मृत्यु
कोविड-19 | भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 602 नए मामले सामने आए और 5 मौतें दर्ज़ की गईं।
देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,440 हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2024
गौरतलब है कि एक दिन पहले यानी दो जनवरी को 573 नए केस मिले थे, जबकि दो लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले 1 जनवरी को देश में 636 नए मामले सामने आए थे और तीन लोगों की कोरोना से जान गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार तक दर्ज किए गए मामलों में सबसे ज्यादा मामले केरल से दर्ज किए गए हैं। केरल में (133), गोवा (51), गुजरात (34), दिल्ली (16), कर्नाटक (8), महाराष्ट्र (9), राजस्थान (5), तमिलनाडु (4), तेलंगाना (2) और ओडिशा में (1) मामला मिला है।