देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। इस बार हैवानियत की हद किसी बच्ची, महिला या नाबालिक के साथ पार नहीं की गयी बल्कि 90 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना नजफगढ़ के छावला इलाके की है। यहाँ 33 वर्षीय युवक ने रेवला खानपुर गांव में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
ये है पूरा मामला।
दरअसल पीड़ित महिला रेवला खानपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहती है। सोमवार यानी की 7 सितम्बर की शाम पीड़ित बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर बैठी हुई थी और दूध वाले का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी सोनू वहां पहुंचा और उसने बुजुर्ग महिला से कहा कि आज दूध वाला घर नहीं आएगा उसे दूध लेने के लिए जाना पड़ेगा। आरोपी ने बुजुर्ग से कहा कि वह उन्हें दूध वाले के पास लेकर चलता है। इसके बाद वह बुजुर्ग महिला को रेवला खानपुर फार्म ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
Breaking :
90 year old woman raped and assaulted in Delhi's Chhawla, Najafgarh area. DCW Chief @SwatiJaiHind met the lady today. Accused has been arrested, FIR registered. pic.twitter.com/skEve1Mr3v
— Delhi Commission for Women – DCW (@DCWDelhi) September 8, 2020
अम्मा के साथ आरोपी ने की मारपीट।
जब बुज़ुर्ग महिला से आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने अम्मा की जमकर पिटाई की, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई है।
ये घटना ये सवाल उठाती है कि दिल्ली और देश में न तो 6 महीने की बच्ची सुरक्षित है और न 90 साल की महिला। मैं आज उपराज्यपाल और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से अपील करने वाली हूं और पत्र लिखने वाली हूं कि इस मामले में फास्ट्रैक तरीके से 6 महीने में फांसी की सजा दिलानी चाहिए: स्वाति मालीवाल
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 9, 2020
ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | बीते 24 घंटों में संक्रमण के 89,706 नए मामले, 1,115 लोगों की मौत, कुल संक्रमित की संख्या 43 लाख के पार
आवाज सुनकर लोगों ने आरोपी को धरदबोचा।
वारदात के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने बुजुर्ग महिला की चीखें सुनीं तो फार्म की ओर दौड़े, जहां लोगों ने देखा कि आरोपी महिला की पिटाई कर रहा था। लोगों ने तुरंत आरोपी को दबोच लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अम्मा के परिजनों को मामले की सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। पुलिस ने महिला के बयान पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की निंदा।
इधर बुजुर्ग महिला दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी मुलाकात की. उन्होंने इस पूरी घटना पर न केवल दुःख जताया बल्कि इसकी कड़ी निंदा भी की।
अम्मा उस 33 साल के दरिंदे से भीख माँगती रही की उनको छोड़ दे! वो उसके दादी की उमर की हैं। पर हवस के नशे में डूबे हुए उस जानवर ने रेप कर सब हद पार कर दीं!
कैसा समाज है हमारा? इंसानियत मर गयी है जिसके लिए 6 महीने की बेटी और 90 साल की महिला – दोनों ही सिर्फ़ एक वस्तु है। शर्मनाक! https://t.co/wleCn8wBPl
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 8, 2020
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “6 महीने की बच्ची से लेकर 90 साल की बुजुर्ग महिला तक कोई भी सुरक्षित नहीं है. इस उम्र में इन महिला को इस तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. अम्मा उस 33 साल के दरिंदे से भीख मांगती रहीं कि उनको छोड़ दे! वह उसकी दादी की उमर की हैं, पर हवस के नशे में डूबे हुए उस जानवर ने रेप कर सब हद पार कर दीं! यह साफ दिखाता है ये कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग इंसान नहीं जानवर हैं.”