दिल्ली: IAS कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा, बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गयी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दिल्ली पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक तीनों की उम्र 25 से 28 साल के बीच थी। यह घटना राव आईएएस स्टडी सेंटर की बताई जा रही है। इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, “खोज और बचाव अभियान के समापन पर 3 शव बरामद किए गए। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।” pic.twitter.com/r2YbDn5mFk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में बारिश का पानी भरने से हुआ हादसा
दरअसल, दिल्ली में इन दिनों मानसूनी बारिश हो रही है, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या देखी गयी। बीते शनिवार को भी दिल्ली में बारिश हुई, जिसके चलते ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित आईएएस की तैयारी करवाने वाली राव कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में बारिश का पानी भर गया, बता दें लाइब्रेरी बेसमेंट में बनी हुई है। लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे। बेसमेंट में अचानक तेजी से पानी भरने पर छात्र बेसमेंट में बेच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। जिसके बाद बच्चे बेसमेंट में फंस गए, NDRF की टीम को सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बच्चो को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया। शाम सात बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती है और हादसा भी इसी समय हुआ।
केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले थे मृत छात्र
रेस्क्यू अभियान के बाद पुलिस ने बताया कि खोज और बचाव अभियान के समापन पर 3 शव बरामद किए गए। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि कल इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से जान गंवाने वाले तीन छात्र केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले थे। सभी शवों को RML शवगृह भेज दिया गया है
छात्रों ने दिल्ली सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन
इस मामले को लेकर छात्रों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान यूपीएससी अभ्यर्थी ने कहा, “हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं और सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं हैं इसलिए इन सभी चीजों को रोका जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए।