ताज़ा खबरें

दिल्ली: IAS कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा, बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली: IAS कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा, बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गयी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दिल्ली पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक तीनों की उम्र 25 से 28 साल के बीच थी। यह घटना राव आईएएस स्टडी सेंटर की बताई जा रही है। इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में बारिश का पानी भरने से हुआ हादसा  

दरअसल, दिल्ली में इन दिनों मानसूनी बारिश हो रही है, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या देखी गयी। बीते शनिवार को भी दिल्ली में बारिश हुई, जिसके चलते ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित आईएएस की तैयारी करवाने वाली राव कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में बारिश का पानी भर गया, बता दें लाइब्रेरी बेसमेंट में बनी हुई है। लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे।  बेसमेंट में अचानक तेजी से पानी भरने पर छात्र बेसमेंट में बेच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। जिसके बाद बच्चे बेसमेंट में फंस गए, NDRF की टीम को सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बच्चो को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया। शाम सात बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती है और हादसा भी इसी समय हुआ।

केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले थे मृत छात्र 

रेस्क्यू अभियान के बाद पुलिस ने बताया कि खोज और बचाव अभियान के समापन पर 3 शव बरामद किए गए। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि कल इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से जान गंवाने वाले तीन छात्र केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले थे। सभी शवों को RML शवगृह भेज दिया गया है

छात्रों ने दिल्ली सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन

इस मामले को लेकर छात्रों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान यूपीएससी अभ्यर्थी ने कहा, “हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं और सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं हैं इसलिए इन सभी चीजों को रोका जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button