Hindi Newsportal

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले बिहार सीएम नीतीश कुमार, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

File image
0 318

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले बिहार सीएम नीतीश कुमार, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं। यहाँ सीएम नीतीश कुमार ने आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 LKM आवास पर मुलाक़ात की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के मुद्दों के साथ लोकसभा चुनाव रिजल्ट व आगामी सरकार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

 

  • प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की पीएम से मुलाकात के कई मायने हैं। मसलन, लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले मिल रहे हैं।
  • बिहार समेत देश भर में एनडीए की सीटों का आकलन हो सकता है। सरकार बनने के वक्त जेडीयू का रोल क्या होगा कैबिनेट में आगे दोनों सरकार कैसे मिल कर काम करे। वहीं बीजेपी नीतीश कुमार को नाराज नहीं करना चाहती है।
  • पिछली बार नीतीश कुमार ने एक कैबिनेट मंत्री के सांकेतिक ऑफर को ठुकरा दिया था। बाद में कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटे से RCP सिंह मंत्री बने थे। इस लिहाज से आज की बैठक काफ़ी महत्त्वपूर्ण है।

बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा कटिहार और सबसे कम मतदान नवादा में हुआ है। 10 सीटें ऐसी रहीं जहां 60 फीसदी से कम वोटिंग हुई। 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। राज्य में 40 केंद्र बनाए गए हैं। जहां मतगणना होगी। जिसके मद्देनजर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। और काउंटिंग क रिहर्सल होगा। बिहार में अहम लड़ाई बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.