दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद दिल्ली नगर निगम ने इस पर काबू पाने के लिए एक कड़ा कदम उठाया है। दरअसल आज दिल्ली नगर निगम (MCD) ने कच्चे अंडे और कच्चे चिकन मीट की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
क्या है ऑर्डर्स में।
एडवायजरी के मुताबिक उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाली सभी मीट की दुकानों, मीट की प्रोसेसिंग इकाइयों, किसी भी अन्य स्थान पर जीवित मुर्गा और मुर्गियां इत्यादि रखने और उनकी खरीद-बिक्री करने पर बैन लगा दिया गया है।
#BirdFlu: North Delhi Municipal Corp & South Delhi Municipal Corp put a ban on sale, purchase, processing & packaging of chicken across their jurisdiction from immediate effect. All hotels & restaurants directed to not serve poultry meat, related products & dishes made with eggs
— ANI (@ANI) January 13, 2021
आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई।
दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी एडवायजरी में ये बात भी साफ़ कही गयी है कि यह आदेश जनहित को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। इसीलिए इसका पालन करना जरूरी है। इतना ही नहीं पालन नहीं करने पर कार्रवाई की भी बात कही गई है।
आठ नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर लिया निर्णय।
बता दे दिल्ली नगर निगम ने भोपाल प्रयोगशाला में भेजे गए सभी आठ नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया है। विकास विभाग के तहत पशुपालन विभाग के डॉ. राकेश सिंह के मुताबिक मयूर विहार फेस-3 के पार्क से चार, संजय झील से तीन और द्वारका से भेजे एक नमूने में ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मांस की प्रोसेसिंग पैकेजिंग और बिक्री पर भी है प्रतिबन्ध।
बता दे आदेश के मुताबिक उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाली सभी मीट की दुकानों पर न केवल मीट की प्रोसेसिंग पर बैन लगा है बल्कि जीवित मुर्गा व मुर्गियां इत्यादि रखने, उनका इम्पोर्ट – एक्सपोर्ट करने तथा उनके मांस की पैकेजिंग और बिक्री करने पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।