Hindi Newsportal

दिल्ली में जब्त की गयी ड्रग्स की बड़ी खेप, 2000 करोड़ की पकड़ी गयी 500 किलो कोकीन

File Image
0 4
दिल्ली में जब्त की गयी ड्रग्स की बड़ी खेप, 2000 करोड़ की पकड़ी गयी 500 किलो कोकीन

 

दिल्ली पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहाँ दिल्ली पुलिस को ड्रग्स की बड़ी खेप हाथ लगी है, जहां करीब दो हजार करोड़ रुपए की 500 किलो की ड्रग्स की खेप पकड़ी गयी है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भी खुलासा किया। नार्को टेरर के एंगल से जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया, “आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत विहार निवासी तुषार गोयल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तुषार के दो साथी हिमांशु और औरंगजेब भी इसमें शामिल थे। इसके अलावा कुर्ला वेस्ट से रिसीवर भरत जैन को भी पकड़ा गया है.”

पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है और ये ड्रग्स राजधानी में किसके लिए गए थे, इसकी डिलीवरी किसको होनी थी, इस गिरोह के साथ कौन कौन से लोग जुड़े हैं. इन सवालों का जवाब तलाश रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी दिल्ली पुलिस ने एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया था। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया था। अपनी इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने 228 किलो गांजा जब्त किया था। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.14 करोड़ रुपये कीमत है। पुलिस ने इस कार्टेल के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक मुख्य सप्लायर है।  जानकारी के मुताबिक आरोपी आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर से गांजा लाकर दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करते थे। क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन कवच शुरू किया है, जिसका उद्देश्य दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ लड़ना है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.