पीएम मोदी ने हजारीबाग में कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जनसभा में कहा- ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से हैं जुड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखण्ड के हजारीबाग में 155वीं गांधी जयंती के अवसर पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं।
#WATCH हजारीबाग, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/x8bRUPJwcM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
“योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से हैं जुड़ी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”अभी कुछ दिन पहले ही मैं जमशेदपुर आया था, जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया था। PM आवास योजना के तहत झारखंड के हजारों गरीबों को अपना पक्का घर मिला है, और अब कुछ दिनों में ही झारखंड में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं।”
“महात्मा गांधी का विजन, उनके विचार हमारी पूंजी हैं”
जनसभा में वह बोले , “आज पूज्य बापू, महात्मा गांधी की जयंती है। आदिवासी विकास के लिए उनका विजन, उनके विचार हमारी पूंजी हैं। गांधीजी का मानना था कि भारत तभी विकसित हो सकता है जब आदिवासी समाज का तेजी से विकास हो। मुझे संतोष है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा आदिवासी समाज तब आगे बढ़ेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे, इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए बहुत मेहनत कर रही है, आज यहां 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण हुआ है… जब सही प्रयास किए जाते हैं तो सही परिणाम प्राप्त होते हैं…”