दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली को अनलॉक करने का फैसला किया है। अब दिल्ली में प्रतिबंधों यानी (रेस्ट्रिक्शन्स) ढील की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। केजरीवाल का कहना है कि सोमवार से कंपनियों को खोलने और कंस्ट्रक्शन के कार्य की इजाजत दी जाएगी लेकिन सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस यदि बढ़े तो इसे दोबारा बंद कर दिया जाएगा।
कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में दिल्लीवासियों की मेहनत से दिल्ली में स्थिति तेज़ी से सुधर रही है, लॉकडाउन के बाद अब दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक के लिए तैयार है | Press Conference | LIVE https://t.co/3wsjEzIn1c
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 28, 2021
कोरोना एक आकड़ों की बात करे तो राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,100 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट कम होकर 1.5 पर आ गई है।
कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल #unlockdelhi
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) May 28, 2021
सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा लॉकडाउन।
बता दे दिल्ली में गत 19 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है। दरअसल राजधानी में अप्रैल के महीने में संक्रमण के मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी थी। एक दिन में दर्ज होने वाले मामले 28 हज़ार से ऊपर थे और पाजिटिविटी रेट तो 38% के करीब था। इतना ही नहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की जान गई थी। अब फिलहाल दिल्ली में अभी सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू है।
सीएम ने कहा-लॉकडाउन अच्छी चीज नहीं।
सीएम ने कहा कि वह हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे। उन्होंने सकंट के समय में लोगों से सहयोग जारी रखने की अपील की। केजरीवाल नेकहा कि जब नियम का पालन करेंगे तभी दिल्ली में सभी आर्थिक गतिविधियां दोबारा से खुल पाएंगी। लॉकडाउन कोई अच्छी चीज नहीं है।