Hindi Newsportal

दिल्ली: पीएम मोदी ने रोहिणी में विशाल जनसभा को किया संबोधित, “हम 2025 में हैं, 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी, एक चौथाई सदी गुजर गई है…”.

0 16

दिल्ली: पीएम मोदी ने रोहिणी में विशाल जनसभा को किया संबोधित, “हम 2025 में हैं, 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी, एक चौथाई सदी गुजर गई है…”.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को दिल्ली के रोहिणी में विशाल जनसभा को सम्बोधिति किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता से रूबरू होते हुए कहा कि हम 2025 में हैं। 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी, एक चौथाई सदी गुजर गई है। इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है। अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये 25 साल, भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे। हम उसके भागीदार होंगे। ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे। विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है। जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा।”

पीएम मोदी ने कहा कि, “हमें अपनी दिल्ली को विकसित राजधानी के रूप में विकसित करना है… ये दिल्ली के हर नागरिक की चाह है, हम सभी का सपना है। 21वीं सदी के इस पड़ाव पर मैं दिल्ली से एक विशेष आग्रह करने आया हूं। मैं दिल्लीवासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके संतानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं। ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है।”

उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी आपदा से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है, आपदा नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि .. मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है। मैं दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली के हर मतदाता से मिलिए, उन्हें आने वर्षों के लिए भाजपा के संकल्प से परिचित कराइए… ये भाजपा ही है, जो दिल्ली को, दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.