Hindi Newsportal

दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

0 891
दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

 

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की झुग्गियों-झोपड़ियों में आज यानी रविवार सुबह अचानक आग लग गई। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग में करीब 100 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। हालांकि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग की सूचना लगने पर दिल्ली के सहायक मंडल अधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 11 दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। आग को बुझाया जा रहा है, कूलिंग प्रक्रिया में समय लगेगा। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

जहांगीरपुरी के जिस इलाके में आग लगी है, वह काफी घनी बस्ती वाला एरिया है। ऐसे में पुलिस ने तत्काल लोगों को वहां से निकलना शुरू कर दिया है। इलाके में बिजली की आपूर्ति काट दी गई है।

आग की वजह शॉर्ट सर्किट है या कुछ और इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने आग की चपेट में आए झुग्गियों से लोगों को बाहर निकाल लिया है। इस घटना के चपेट में आए अधिकांश लोग कम आय वर्ग और मजदूर तबके के हैं, आग के कारण उनके घरों में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.