Hindi Newsportal

दंगल गर्ल बबीता फोगाट पिता महावीर सिंह के साथ भाजपा में हुईं शामिल

0 769

मशहूर रेसलर बबीता फोगट सोमवार को अपने पिता महावीर सिंह फोगट के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयी हैं.

फोगट केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. उसके बाद दोनों भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले.

बताया जाता है कि फोगट, जिन्होंने गोल्ड कोस्ट में हुए 21 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया था, भाजपा की नीतियों और उनके नेताओं की दूरदर्शिता की कट्टर समर्थक हैं.

उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी सरकार की तारीफ भी की थी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण को भी रिट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे मन में जरा भी कन्फ्यूजन नहीं था कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए या नहीं.

ALSO READ: कर्नाटक में बाढ़ का कहर जारी: 1 अगस्त से अबतक 40 लोगों की मौत, 14 लापता

इसके अलावा हाल ही में फोगट हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान के समर्थन में सामने आईं जिसमें खट्टर ने ‘कश्मीरी लड़कियों’ को लेकर टिप्पणी की थी.

उन्होंने ट्विटर पर लिखते हुए कहा था, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जो हमारी बहन और बेटियों के लिए अपमानजनक हो. मैं मीडिया से उनके बयान का गलत मतलब न निकालने का आग्रह करती हूं.’

पत्रकार ने खट्टर की टिप्पणी पर फोगाट बहनों की प्रतिक्रिया मांगी थी, जहां उन्होंने ‘लाइटर नोट’ पर कहा था कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हरियाणा अब कश्मीर से दुल्हन ला सकता है.

हरियाणा में इस साल 90 सदस्यीय विधानसभा के सदस्यों के लिए चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी फोगाट को वधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी दे सकती है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.