तुर्की-सीरिया में कहर बरपाने के बाद अब न्यूज़ीलैंड में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गयी तीव्रता
तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से अब तक 30 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहाँ कहर बरपाने के बाद अब न्यूजीलैंड में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। यहाँ बुधवार को न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गयी।
न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया: EMSC pic.twitter.com/gjyZgXkNQT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2023
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, न्यूजीलैंड में भूकंप 15 फरवरी को 12 बजकर 08 मिनट पर आया था। बताया गया है कि झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था।
इस भूकंप के झटके पारापरामू, लेविन, पोरीरुआ, फ्रेंच पास, अपर हुत, लोअर हट, वेलिंगटन, वांगानुई, वेवरली, पामर्स्टन नॉर्थ, फील्डिंग, पिक्टन, एकेटाहुना, मास्टर्टन, मार्टिनबरो, हंटरविले, हवेरा, ब्लेनहेम, सेडॉन, नेल्सन, डेनविरके, पोंगारोआ, स्ट्रैटफोर्ड, ओपुनके, ताइहापे, कैसलपॉइंट, मोटुएका, ओहाक्यून और आसपास के इलाके में महसूस किए गए। बताया जा है कि ये भूकंप पानी के अंदर आया था।