Hindi Newsportal

तुर्की में 5वीं बार आया भूकंप, 5 हजार के करीब पहुंची भूकंप से मरने वालों की संख्या

0 397

तुर्की: USGS के अनुसार पूर्वी तुर्की में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया है. यह तुर्की में हुआं पांचवां भूकंप है. अबतक भूकंपों से मरने वालों की संख्या 5,000 के करीब पहुंच गई है.

इससे पहले तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 4800 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है.

 

तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप आया था जिससे दोनों देश दहल उठे. यहीं नहीं, इसके कुछ ही घंटों भीतर 7.6 और 6.0 तीव्रता के दो और भूकंप भी आए. भारत ने तुर्की से हरसंभव मदद करने की बात कही है. इसी के तहत भारत से एनडीआरफ की टीम और विेशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड को तुर्किये के लिए रवाना किया गया.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड में पीएम मोदी ने तुर्की के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान वह तुर्की की बात करते हुए इमोशनल हो गए. उन्होंने साल 2001 में गुजरात के कच्छ में आए भूकंप को याद किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की विभीषिकाएं हमने भी झेली हैं. साथ ही उन्होंने तुर्की को भारत की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.