तुर्की-सीरिया में भूकंप से मारने वालों की संख्या 21 हज़ार के पार पहुंची, रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से अभी भी मौत का तांडव जारी है। भूकंप से मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तक दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 21 हजार से ज्यादा हो चुकी है जबकि 72,000 से ज्यादा घायल हो गए हैं। इस बीच राहत और बचाव कार्य दल के लिए चुनौती बेहद बढ़ गई है क्योंकि समय बीतने के लिए लोगों के जिंदा निकलने की उम्मीदें कम होने लगी हैं
अभी भी बचाव टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है। बचावकर्मी मलबे में फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। दुनियाभर के देशों की रेस्क्यू टीमें भी इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को तलाश रही हैं। इसी बीच भारत ने सबसे पहले तुर्की को मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत मदद पहुंचाई है।
तुर्की के भूकंप प्रभावित प्रांतों में बचाव और सहायता प्रयासों में तेजी लाने के लिए सांसदों की मंजूरी के बाद गुरुवार को तीन महीने का आपातकाल लागू हो गया।
तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने गुरुवार को कहा कि 10 देशों और 75 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने देश को भूकंप के झटकों के बाद तुर्की को सहायता देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि 16 देशों के 6,479 बचावकर्मी मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि 56 देशों की टीमें 19 घंटे के भीतर अमेरिका में होंगी।
इस बीच, तुर्किये के अलग-अलग शहरों में बार-बार भूकंप के झटके भी महसूस किए जा रहे हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्विसेज (USGS) की रिपोर्ट के अनुसार, रात में 12 बजे के बाद से सुबह सात बजकर 14 मिनट के बीच पांच बार अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके आए। इनकी तीव्रता 4.4 से 4.5 के बीच रही।