Hindi Newsportal

यूपी: लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का शुभारंभ आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

0 253

यूपी: लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का शुभारंभ आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

 

यूपी में आज यानी फरवरी 10,2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 का शुभारंभ होने जा रहा है। यूपी में इस आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे।  उद्घाटन सत्र 10 बजे से शुरू होकर 1 बजे तक चलेगा।

 

 

पहले दिन के सत्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला और आनंद महिंद्रा सत्र को संबोधित करेंगे।

इसके बाद अगला सत्र दोपहर 2.30 से 4 बजे तक चलेगा. इसमें पहले तो व्यास हॉल में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी।

इस समिट के माध्यम से योगी सरकार की कोशिश है निवेश जुटाने की। निवेश प्रस्तावों का आंकड़ा 21 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है जो कि राज्य सरकार द्वारा तय किए गए संशोधित लक्ष्य 17 लाख करोड़ से कहीं अधिक है।

इस समिट में डिफेंस, एरोस्पेस से लेकर ईवी मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं…तो वेयर हाउसिंग, टूरिज्म और टेक्सटाइल्स से लेकर….MSME क्षेत्र पर खास फोकस रहेगा।