Hindi Newsportal

ड्रग्स केस में गिरफ्तार ‘बाटला हाउस’ की एक्ट्रेस क्रिसन परेरा शारजाह जेल से रिहा

0 476

मुंबई: ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुईं ‘बाटला हाउस’ की एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को UAE के शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया है. एक्ट्रेस को कथित तौर पर ड्रग्स मामले में फंसाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

 

रिहाई के बाद अभिनेत्री क्रिसन ने अपनी मां से बात की. क्रिसन के भाई केविन परेरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें शारजाह जेल से रिहा होने के बाद 27 वर्षीय अभिनेत्री वीडियो कॉल पर अपनी मां से बात कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kevin Pereira (@kevin.pereira8)

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों ने मिलकर ही क्रिसन परेरा को शारजाह में ड्रग्स के साथ भेजकर फंसाया था. क्रिसन को ड्रग्स की स्मगलिंग के आरोप में शारजाह में गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक आरोपी का नाम एंथोनी पाल है, जिसने क्रिसन परेरा की मां से बदला लेने के लिए इस साजिश का तानाबाना बुना.

 

मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम ने कहा कि अभिनेत्री के 48 घंटे के भीतर भारत लौटने की उम्मीद है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.