Hindi Newsportal

ज्ञानवापी मामला: परिसर में ASI सर्वेक्षण का आज तीसरा दिन, जीएनएसएस मशीन से तहखाने का थ्री-डी इमेज की जाएगी तैयार

इमेज सोर्स: सोशल मीडिया gyanwapi
0 994
ज्ञानवापी मामला: परिसर में ASI सर्वेक्षण का आज तीसरा दिन, जीएनएसएस मशीन से तहखाने का थ्री-डी इमेज की जाएगी तैयार

ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वेक्षण का आज तीसरा दिन है। आज यानी रविवार को ज्ञानवापी में तहखाने का सर्वे किया जाएगा। वहीं शनिवार को हिंदू चिन्ह और प्रतीक मिलने का दावा किया गया था। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वेक्षण मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि आयोग इस प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है और यह लंबी प्रक्रिया है। कोर्ट ने हमें 4 हफ्ते का समय दिया है…काम हो रहा है…आने वाले समय में ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा…ASI एक प्रीमियम एजेंसी है, काम जारी रहेगा।

इस दौरान हिन्दू पक्ष की याचिकाकर्ता रेखा पाठक ‘तहखाना’ आज खोला जा सकता है और इसकी जांच की जाएगी…हमें उम्मीद है कि ‘तहखाना’ और गुंबद का सर्वेक्षण आज होगा…हम मस्जिद के अंदर नहीं गए। हमारे वकील वहां जाते हैं क्योंकि महिलाओं को अनुमति नहीं है… कुछ भी नया सामने नहीं आया है… माप और वीडियोग्राफी हो रही है। क्या-क्या मिला है यह अभी भी हमारी जानकारी में नहीं है, हमें बताया नहीं गया है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार ज्ञानवापी परिसर में हुए  वैज्ञानिक सर्वे को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम को मस्जिद सभागार के एक हिस्से में 23 ताखे मिले हैं। ऐसे ताखे अक्सर मंदिरों में देखे जाते हैं। सर्वे टीम ने उन ताखों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई है। ताखों की संरचना और उनके आसपास उभरे चिह्नों की मैपिंग भी हुई है। इन ताखों के जरिए एएसआई मंदिर व मस्जिद के स्थापत्य का अध्ययन करेगा।

एएसआई की टीम ज्ञानवापी के अंदर सर्वेक्षण का कार्य सुबह 8:00 बजे से कर रही है। आज ज्ञानवापी में तहखाने का सर्वे किया जाएगा। टीम ने जीएनएसएस मशीन से तहखाने का थ्री-डी इमेज तैयार किया। यह मशीन सेटेलाइट की मदद से संचालित होती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.